खबरेबिहारराज्य

मांझी का तंज- लोगों के पास रहने को घर नहीं, और नीतीश बनवा रहे सभ्‍यता द्वार

पटना/न्यूज़ डेस्क

पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज किया है यहां लोगों के पास रहने को घर नहीं है। वे भूमिहीन हैं और सूबे के मुखिया सभ्‍यता द्वार बनवा रहे हैं। …

पटना। हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस राज्‍य में गरीबी, अशिक्षा और भूखमरी जैसी समस्‍याएं हैं, वहां इनके निदान की जगह सभ्‍यता द्वार का निर्माण किया जा रहा है।

मांझी ने संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि बिहार में लाखों लोग भूमिहीन हैं। छात्रों के लिए स्‍कूल नहीं है। जहां स्‍कूल है, उसके अपने भवन नहीं है। पेड़ के नीचे पढ़ाई होती है। लोग गरीबी में जी रहे हैं। भूखमरी का शिकार हो रहे हैं। आखिर ऐसे में सभ्‍यता द्वार किस काम है?

मांझी ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष किया कि अब केवल एक ताजमहल की कमी रह गई है। सीएम नीतीश ताजमहल भी बनवा दें।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने नीतीश कुमार के उपर भेदभाव का भी आरोप लगाया। कहा कि सीएम केवल पटना और नालंदा के विकास पर ध्‍यान केंद्रित किये हुए हैं। अन्‍य जिलों की उपेक्षा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close