महोबा में शुरु नहीं हुआ मतदान, ग्रामीणों को मनाने में जुटे एसडीएम.
Uttar Pradesh. महोबा, 23 फरवरी= जनपद में विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। चार घंटे तक मतदान केन्द्र में एक भी वोट न पड़ने पर जिला प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुट गया ।
पनवाड़ी के मारगपुरा में अभी तक एक भी ग्रामीण मतदान केन्द्र में वोट डालने नही पहुंचा। केन्द्र में पसरा सन्नाटा देखकर जिला प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को मनाने के लिए गांव में पहुंचे है। एसडीएम ने ग्रामीणों से पूछा तो गांव के ही राजेश सिंह ने आरोप लगाया है कि यहा पर पानी की समस्या है, सड़क खराब पड़ी है, उसकी मरम्मत के लिए कई राजनैतिक दलों के पास भी गए लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नही की। गांव में विकास कार्य न होने पर वह लोग चुनाव बहिष्कार कर रहे है।
मामले की जानकारी पर एसडीएम ने गांव के विकास कार्य प्रशासन द्वारा कराये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। खबर लिखे जाने तक वोट डलवाने के लिए जिला प्रशासन से एसडीएम ग्रामीणों को मनाने में जुटे हुए है। वहीं ललितपुर में भी आधा दर्जन गांव जिसमें परौल, डेनपुरा, बमरौना, समेत अन्य गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है।