महिला को प्रेम का झांसा देकर लगाया आठ लाख का चूना
मुंबई, 08 सितम्बर : अमरावती जिले में एक रिक्शा चालक ने एक महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और घर दिलाने के बहाने आठ लाख रुपये ठगकर फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिक्शा चालक समीर खडसे को गिरफ्तार कर लिया है।
अमरावती पुलिस के अनुसार ठगी की शिकार महिला ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए कहा ‘वह मुझे रिक्शा से छोड़ता था और धीरे-धीरे प्रेम दर्शाने लगा और घर दिलाने का लालच देकर आठ लाख रुपये लेकर फरार हो गया।’ महिला ने आगे कहा कि रिक्शा चलाकर महिलाओं से दोस्ती करता था, फिर अपने प्रेम जाल में फंसाकर रुपये ऐंठकर फरार हो जाता है।
महिला के अनुसार उस रिक्शा चालक ने 10 से 12 महिलाओं को चूना लगाने का काम किया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके फरार रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी। आखिरकार आरोपी रिक्शा चालक पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।