महाराष्ट्र – रिटायर अधिकारियों की शामत, सरकार वसूलेगी किराया
मुंबई – सामान्य प्रशासन विभाग ने सेवानिवृत्ति या स्थानांतरण के बाद भी सरकारी आवासों में कब्जा जमाए वरिष्ठ अधिकारियों से मकान का किराया वसूलने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक ऐसे 87 अधिकारियों की पेंशन या वेतन से किराया वसूल किया जाएगा. ऐसी रिपोर्ट है कि इन अधिकारियों ने स्थानांतरण या सेवानिवृत्ति के बाद भी सरकारी घरों को खाली नहीं किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने कोषागार कार्यालय को पत्र भेजकर अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के बाद से किराए की वसूली या स्थानान्तरण की तिथि से लेकर आवास के कब्जे के समय तक के वेतन की वसूली के संबंध में पत्र लिखा है.
कई नेताओं ने भी नहीं खाली किया है बंगला
सवाल यह है कि सरकार ने सेवानिवृत्ति या स्थानांतरण के बाद भी सरकारी आवासों में कब्जा जमाए वरिष्ठ अधिकारियों से मकान का किराया वसूलने का फैसला किया है, लेकिन ऐसी रिपोर्ट है कि कई नेताओं ने भी अपना पद छोड़ने के बाद बंगला खाली नहीं किया है. इन नेताओं में विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने वाले नाना पटोले ने सरकारी बंगला खाली नहीं किया है. वहीं 100 करोड़ की वसूली मामले में फंसे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख व एक मॉडल की ख़ुदकुशी के मामले में फंसे संजय राठोड़ ने भी मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सरकारी बंगला खाली नहीं किया है. ऐसे में क्या इन नेताओं से भी किराए वसूले जाएंगे .