महाराष्ट्र – राज्यपाल ने 27 जैन संगठनों को किया सम्मानित
मुंबई. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में बोरीवली के 27 जैन संगठनों को सम्मानित किया, जिन्होंने करोना काल में मानवीय सेवा और लोगों के जीवन की रक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं.
इस अवसर पर बोरीवली के विधायक सुनील राणे, जैन संघ समन्वयक स्नेहल शाह, नगरसेवक प्रवीण शाह और बीनाबेन दोशी उपस्थित थे.
जैन समुदाय ने अर्थव्यवस्था, उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा सेवाओं और अन्य सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. भगवान महावीर द्वारा दी गई करुणा की शिक्षाओं को अनुसरण करते हुए जैन संगठनों ने खाद्यान्न वितरण, कई तरह की मानवीय सहायता, मास्क वितरण आदि कार्यों द्वारा करोना को हराने में मदद की.
राज्यपाल ने जैन संगठनों से अपील की कि वे कोरोना के खतरे के प्रति लोगों को आगाह करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह जैन संतों ने धर्म के लिए काम किया है, उसी तरह संगठन कोरोना की तीसरी लहर को रोकें. इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा 27 जैन संगठनों के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया.