खबरेमहाराष्ट्रराज्य
महाराष्ट्र – खोपोली घाट में करीब 100 फीट नीचे खाई में गिरे कंटेनर
केशव भूमि नेटवर्क :- महाराष्ट्र के खोपोली घाट में करीब 100 फीट नीचे खाई में दो कंटेनर गिरने की घटना सामने आई है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक की मौत हो गई है और कई लोग घायल है . फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम भी मौजूद है।इस भयंकर ट्रक दुर्घटना में तीन से चार वाहन एक-दूसरे से भिड़ गए।
इस दुर्घटना के बाद महामार्ग पुलिस की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. यह दुर्घटना आज सुबह के वक्त मुंबई की ओर जाने वाली सड़क पर ढेकू गांव के पास हुई। यहां एक के बाद एक तीन वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इनमें से एक सीधे 100 फुट नीचे खाई में गिरा। दूसरे ट्रक का केबिन अलग होकर पहले वाले ट्रक के साथ नीचे गिर गया। तीसरा ट्रक सड़क पर ही पलट गया। क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू है।