खबरेमहाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र – कोरोना के नए मामलों में दिखी स्थिरता, मौत का आंकड़ा बढ़ा

मुंबई.:  मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों के आंकड़ों में स्थिरता देखने को मिली है. शुक्रवार को भी राज्य में 6185 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. जबकि मुंबई में भी 1074 नए मरीज मिले हैं, लेकिन गुरुवार की तुलना में 20 अधिक मरीजों ने दम तोड़ा है.

राज्य में रोजन वायरस से ग्रसित होने वाले नए मरीजों की संख्या 25 नवंबर से से 6000 के इर्दगिर्द रही है. मुंबई में भी विगत तीन दिनों से नए मामले 1100 के आसपास ही दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि मौत के आंकड़े में वृद्धि दर्ज की गई है. शुक्रवार को उक्त बीमारी से ग्रसित 85 लोगों ने अपनी जान गवाई. जबकि गुरुवार और बुधवार को मौत का आंकड़ा 65 दर्ज किया गया था. मुंबई में भी 17 मरीजों ने दम तोड़ा दिया. महाराष्ट्र में कुल कोरोना मरीज की संख्या अब 1808550 पहुंच गई है जिसमें एक्टिव केस 87969 है. मुंबई में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 278590 पहुंच गई है जिसमें से एक्टिव केस 11101 है. शहर के डॉक्टरों की माने तो फिलहाल कोरोना नियंत्रण में यदि दिसंबर तक यह स्थिरता बनी रहती है तो दूसरी लहर का खतरा टल जाएगा.

पिछले 3 दिन के आंकड़े

महाराष्ट्र
तारीख नए केस मौतें
25 नवंबर 6151 65
26 6406 65
27 6185 85

मुंबई

तारीख नए केस मौतें
25 नवंबर 1144 17
26 1147 16
27 1074 17

Related Articles

Back to top button
Close