Sports. नई दिल्ली, 05 अप्रैल = भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मलेशिया ओपन के पहले दौर में हार कर बाहर हो गईं हैं। साइना को जापान की अकाने यामागुची ने 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19,13-21,15-21 से मात दी।
पिछले हफ्ते इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करने वाली साइना सुपरसीरीज टूर्नामेंट में भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं। साइना ने अपना आखिरी खिताब 2016 में जीता था, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।
लीडिंग क्रिकेटर चुने गए विराट कोहली
वहीं, पुरूष युगल मुकाबले में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। अत्री-रेड्डी की जोड़ी को 47 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के कुआन हाओ लियाओ और चिया पिन लू ने 21-18, 18-21, 17-21 से हराया।
वही दूसरे दौर में पहुंचे अजय जयराम
वही भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। अजय ने पहले दौर में 31 मिनट तक चले मुकाबले में चीन के क्ओओ बिन को 21-11, 21-8 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी।
अजय ने पहले मिनट में 4-0 की बढ़त बनाई और बिना किसी रुकावट के पहला गेम 21-11 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी अजय को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उन्होंने बड़े आराम से 21-8 से गेम जीतने के साथ ही मैच भी 21-11, 21-8 से जीत लिया।
दूसरे दौर में अजय का सामना चौथी वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सल्सन से होगा, जिन्होने पिछले हफ्ते इंडिया ओपन में अजय को हराया था।