Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य
मराठा आरक्षण को लेकर पालघर जिला नही होगा बंद , मराठा समाज का एलान
पालघर, केशव भूमि नेटवर्क : आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समाज की तरफ से कल (9 अगस्त ) बंद का एलान किया गया है । लेकिन उस दिन आदिवासी एकता दिन होने के कारण पालघर जिला बंद नही रहेगा ऐसा एलान मराठा समाज की तरफ से किया गया है .
–
हालांकि की आरक्षण की मांग को लेकर बंद को देखते हुए पालघर जिला के कलेक्टर प्रशांत नारनवारे ने बुधवार को मराठा समाज के लोगो की एक मीटिंग बुलाई थी और इस मीटिंग में बंद को लेकर उनके साथ चर्चा किया .
–
–
मीटिंग खत्म होने के बाद मराठा समाज के समन्वय समिति के सदस्य बाबागुंजाल ,और परशुराम पंचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पालघर जिला एक आदिवासी जिला है इस जिले में बड़ी संख्या में आदिवासी बंधु रहते है । और 9 अगस्त को उनका आदिवासी एकता दिन यह एक बड़ा त्यौहार है । हमारे समाज की तरफ से उनके त्यौहार में कोई रुकावट न पहुंचे इसलिए हमारे समाज ने पालघर जिला बंद करने व किसी प्रकार का आंदोलन नही करने का निर्णय लिया है ।