Home Sliderदेशनई दिल्ली
मनी लॉन्ड्रिंग केस: लालू यादव की बेटी मीसा और दामाद के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। ईडी ने पहले मीसा भारती और शैलेश कुमार के ठिकानों पर छापे मारे थे। पिछले 23 मई को ईडी ने मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वो जमानत पर है।
पिछले 21 जुलाई को ईडी ने राजेश अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। 08 जुलाई को सीबीआई ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के ठिकानों पर छापे मारे थे। राजेश के खिलाफ 8000 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। आयकर विभाग ने लालू यादव के दिल्ली और गुड़गांव समेत करीब 22 ठिकानों पर छापे मारे थे।