खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

मनपा चुनाव में चुनाव आयोग ने बढ़ाई खर्च की मर्यादा.

मुंबई, 01 फरवरी = मुंबई महानगर पालिका सहित राज्य में हो रहे जिला परिषद चुनावों में प्रत्याशियों के खर्च की मर्यादा चुनाव आयोग ने बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत अब महानगरपालिका में प्रत्याशी दस लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। यह निर्णय राज्य चुनाव आयुक्त जे.एस.सहारिया ने लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले सदस्यों की संख्या को देखते हुए चुनाव में उम्मीदवारों का खर्च तय किया जाता था। मुंबई महानगरपालिका में इससे पहले प्रत्येक उम्मीदवार को पांच लाख रुपये चुनाव में खर्च करने की मर्यादा थी, जिसे राज्य चुनाव आयुक्त ने बढ़ाकर दस लाख रुपये कर दिया है।

इसी प्रकार जिलापरिषद , नगरपंचायत, नगरपरिषद आदि चुनाव के लिए पहले से तय खर्च की मर्यादा को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त ने सभी उम्मीदवारों को चुनावी खर्च का ब्योरा समय पर चुनाव कार्यालय को दिए जाने का भी निर्देश जारी किया है।

Related Articles

Back to top button
Close