खबरे

मध्य प्रदेश में रईस का विरोध !

जबलपुर, 25 जनवरी =  मध्य प्रदेश में शाहरुख खान की फिल्म रईस को रिलीज के साथ ही विरोध का सामना करना पड़ा। बुधवार को रिलीज हुई शाहरुख अभिनीत रईस हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर है। फिल्म के प्रदर्शन को रोकने के लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर, रतलाम, छत्तीसगढ़ के भिलाई में बंजरंग दल और अंबिकापुर में शिवसेना ने विरोध किया है।

शाहरुख खान की फिल्म रईस के विरोध में बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। बुधवार को जैसे ही फिल्म रिलीज हुई प्रदेश के जबलपुर शहर में हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। शहर के साउथ एवेन्यु मॉल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और फिल्म के विरोध में नारे लगाए। इस दौरान सिनेमा हॉल में घुसने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद उन्होंने फिल्म के पोस्टर जलाकर अपना विरोध जारी रखा। करीब 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इसी तरह रतलाम में भी फिल्म का विरोध किया गया। पिछले साल असहिष्णुता पर दिए बयान और फिल्म में पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान के होने की वजह से विरोध किया जा रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close