जम्मू, 12 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर की गई गोलीबारी और इस दौरान हुई छह किसानों की मौत के विरोध में सोमवार को जम्मू में किसानों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के किसान तहरीक के बैनर तले हुए प्रदर्शन में तहरीक के राज्य प्रधान किशोर कुमार ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान यह एक काला धब्बा है। वहीं, प्रदर्शन में मौजूद सीपीआई (एम) के प्रांतीय सचिव शाम प्रसाद ने आरोप लगाया कि जहां एक तरफ केन्द्र सरकार विजय माल्या व अन्य ऋण धारक बड़ी मछलियों के प्रति अपनी नरम नीति अपना रही हैं वहीं छोटा कर्ज लेकर खेतीबाड़ी करने वाले किसानों पर गोलियां चलाने के आदेश दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर संगठन के जिला प्रधान सेवा राम भगत व अन्य मौजूद रहे।