मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बोरियामल टापू पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ गुजारे दो दिन .
मध्यप्रदेश :=मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुवंतिया टापू के समीप स्थित बोरियामल टापू पर अपने धर्मपत्नी साधना सिंह और अधिकारियों के साथ टापू को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित करने के संबंध में जानकारी ली। हनुवंतिया जल महोत्सव की सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए एक पर्यटक की भाँति स्वयं दो दिन वहाँ बिताया ताकि इस महोत्सव को आगे और बेहतर बना सके । इस दौरान हनुवंतिया टापू के समीप बोरियामल टापू पर धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, ज़िलाधिकारियों तथा वन विभाग कर्मियों के साथ प्रकृति के बीच चाय का आनंद लिया।और कहा की अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर बोरियामल टापू को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किया जायेगा।