Manipur.इंफाल, 09 मार्च (हि.स.)। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के दौरान कुल 34 पोलिंग बूथों पर विभिन्न कारणों से मतदान को रद्द किया गया था।
चुनाव आयोग ने सभी 34 मतदान केंद्रों पर नौ मार्च को पुनर्मतदान की तिथि निर्धारित की थी। इसके तहत गुरुवार की सुबह राज्य के कुल आठ विधासनभा क्षेत्रों के 34 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से पुनर्मतदान चल रहा है। भारी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबरें नहीं मिली हैं। शाम 3 बजे तक मतदान जारी रहेगा।
ये भी पढ़े : मणिपुर : भूकंप के हल्के झटके, कोई नुकसान नहीं.
ज्ञात हो मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चार और आठ मार्च को दो चरणों में मतदान हुआ था।