खबरेपंजाब

मजीठिया के गढ़ में केजरीवाल की रैली

चविंडा देवी/चंडीगढ़, 29 दिसम्बर = आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मजीठा के वोटरों से अपील करते कहा कि इस बार बिक्रम सिंह मजीठिया को हराने के लिए सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान झाडू का बटन दबाएं। गुरूवार को पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल के हक में जबरदस्त रोड शो दौरान चविंडा देवी के बाजार में संबोधन करते अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि यदि कांग्रेस को वोट दी तो मजीठे हलके की वोटें बांटी जाएंगी और बिक्रम मजीठीया के फिर से जीतने की संभावना बन जाएगी।

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मजीठिया पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिन्दर सिंह का भतीजा है। इसलिए जानबूझ कर मजीठे से कांग्रेस कमजोर आदमी खड़ा करती है। पिछली बार भी कांग्रेस का उम्मीदवार इतना कमजोर था कि उसकी जमानत जब्त हो गई थी। लेकिन आम आदमी पार्टी ने हिम्मत सिंह शेरगिल जैसा निडर और मजबूत उम्मीदवार मजीठिया के खिलाफ उतारा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close