नई दिल्ली, 24 जनवरी= केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक पेंशन बीमा योजना-2017 को कार्योत्तर मंजूरी दे दी। यह सरकार की सामाजिक सुरक्षा के तहत वित्तीय समावेश से जुड़े वायदे को पूरा करती है।
इस योजना को चालू वित्तीय वर्ष में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) चलाएगा। इसके तहत 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को बाजार की अनियमितता के चलते आने वाली ब्याज में कमी के प्रति वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
इसके तहत मासिक, तिमाही, छमाई और वार्षिक आधार पर 8 प्रतिशत की निश्चित दर से पेंशन दी जाएगी। वहीं एलआईसी से मिलने वाले रिटर्न के 8 प्रतिशत से कम होने पर सरकार उस अंतर की भरपाई वार्षिक आधार पर करेगी। प्रस्तावित योजना का लाभ वरिष्ठ नागरिक इस साल लांच होने के बाद से एक साल के लिए उठा सकेंगे।