Home Sliderखबरेनई दिल्लीविदेश

भूकंप यंत्रानो से पहले इस महिला को पता चल जाता कि भूकंप आने का पता …!

नई दिल्ली (3 फरवरी): स्पेन की मून रिबास नामक 30 साल की इस महिला को भूकंप का पता लगाने के लिए लगाये गए यंत्रानो से पहले भूकंप आने का पता चल जाता कि है, की दुनिया में कहा भूकंप आया है .वो खुद को ‘सायबॉर्ग वुमन’ कहती है। दरअसल, उसकी एक बाजू में एक ऐसा सीसमिक कंप्यूटर चिप सेंसर इंप्लांट किया गया है जो दुनिया में कहीं भी भूंकप आते ही बायब्रेट होने लगता है।

xfght6789906

 पेशे से डांसर रिबास की बाजू में इंप्लांट किया गया सेंसर आईफोन के खास तौर पर बनाये गये एप्लीकेशन से जुड़ा है। जो दुनिया में कहीं भी भूंकप जैसी गतिविधि होने की जानकारी उस तक पहुंचा देता है। वो संकेत मिलते ही अपने खास तौर पर बनाये गये आईफोन के एप्लिकेशन पर भूकंप के केंद्र और उसकी तीव्रता के आंकड़े खोज लेती है। दरअसल, उसकी बाजू में लगे चिप के बायब्रेशन की तीव्रता से भूकंप की तीव्रता का अंदाज़ हो जाता है। 

आगे पढ़े : सुर्खियों में रहने वाली भारत की पहली महिला जासूस रजनी पंडित गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button
Close