देहरादून (ईएमएस)। उत्तरखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार की सुबी करीब 6 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। लोग सहम गये और अपने घरों से बाहर निकलने लगे।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में 28 दिसंबर को भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई थी।