खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

भीमा – कोरेगांव की घटना साजिश का नतीजा – राज्य सरकार

मुंबई, 04 जनवरी (हि.स.)। भीमा – कोरेगांव की घटना की रिपोर्ट राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा है। इस रिपोर्ट में राज्य सरकार ने मान्य किया है कि यह घटना पहले की गई साजिश की वजह से हुई थी। 

मिली जानकारी के अनुसार भीमा – कोरेगांव में सोमवार को विजय दिवस मनाया जा रहा था। उस दिन भीमा कोरेगांव परिसर में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग जमा था। यहां पर उस दिन दो समूहों के बीच मारपीट हुई थी और बड़े पैमाने पर गाड़ीयां क्षतिग्रस्त की गई थी । इसके बाद कई जगह पर आगजनी व पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुई थी।

इसी घटना की वजह से भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने 3 जनवरी को महाराष्ट्र बंद की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में मान्य किया है कि सोमवार 1 जनवरी को जो कुछ हुआ था वह साजिश के तहत किया गया था और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे सका था। हालांकि इसके बाद राज्य सरकार हर स्थिति को लेकर सजग व सतर्क है। राज्य सरकार ने हर स्थिति की सही जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा है। 

Related Articles

Back to top button
Close