भिवंडी में 16 गोदामों में लगी भीषण आग , गोदाम जलकर खाक
मुंबई, 07 दिसंबर : ठाणे जिले के भिवंडी शहर में सागर कंपाउड स्थित 16 गोदामों में बुधवार सुबह लगी आग को बुझाने का प्रयास गुरुवार को भी जारी रहा। आग पर काबू पाने के लिए ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और भिवंडी का अग्निशमन दल लगातार प्रयासरत है, लेकिन खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिल सकी थी। दूसरी ओर, पर्यावरणविदों का कहना है कि लगातार दो दिन तक यदि आग नहीं बुझती है तो प्रदूषण बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
वर्धा में गन्ने के खेत में शॉट सर्किट से लगी आग, 11 लाख का नुकसान
अग्निशमन दल के मुताबिक, यहां पर इतनी भीषण आग है कि इसे बुझाने में दो दिन लग जाएंगे, क्योंकि यहां पर पानी की कमी है। घटनास्थल से पानी की टंकी करीब 8 किलोमीटर दूरी पर है। साथ ही नाशिक की ओर जाने वाले ट्रैफिक के चलते भी पानी लाने में देरी हो रही है। आग में 16 गोदाम जलकर खाक हो गए हैं। यहां पर प्लास्टिक बनाने में उपयोग होने वाले कच्चे माल का गोदाम है। प्राथमिक अनुमानों के मुताबिक, आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी। (हि.स.) ।