”भारत” में हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों ने भरी उड़ान, बना नया रिकॉर्ड .
मुंबई, 19 नवम्बर: भारत में हवाई जहाज से सफर करने वाले घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर एक करोड़ से ज्यादा ही गई है। अक्टूबर में कुल 1.04 करोड़ लोगों ने उड़ान भरी है। इससे पहले मई में एक करोड़ एक लाख लोगों ने घरेलू हवाई सफर किया था।
डीजीसीए के मुताबिक अक्टूबर में 1.04 करोड़ लोगों ने देश में आने-जाने के लिए विमानों का उपयोग किया है। डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-अक्टूबर 2017 के दौरान घरेलू एयरलाइंस मार्ग पर 954.45 लाख यात्रियों ने सफ़र किया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 813.70 लाख यात्री था। पिछले साल के मुकाबले इस साल घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 17.30 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। अक्टूबर के महीने में यात्री लोड फैक्टर में भी तेजी आई है। पिछले महीने की तुलना में अक्टूबर में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। हालांकि एयर इंडिया के घरेलु यात्रियों की संख्या पिछले महीने की तुलना में घटी है।
सितंबर में जहां 78.6 फीसदी लोड फैक्टर था, वहीं अक्टूबर में लोड फैक्टर घटकर 76.7 रह गई। स्पाइसजेट का लोड फैक्टर सितंबर में 94.2 फीसदी और अक्टूबर में 93.7 पर्सेंट रहा। गो एयर का सितंबर में लोड फैक्टर 88.5 फीसदी और अक्टूबर में 87.6 फीसदी यात्री लोड फैक्टर रहा। रिपोर्ट में हवाई सेवाओं में खामी की शिकायत भी दर्ज की गईं। अक्टूबर 2017 के दौरान कुल 656 यात्री संबंधित शिकायतें दाखिल हुई थीं। सबसे ज्यादा शिकायत एयर इंडिया के खिलाफ दर्ज हुई है।
प्रति 10 हजार यात्रियों में से 6.5 फीसदी शिकायतों का निवारण किया गया। क्रू मेंबर के खिलाफ 7.5 फीसदी और रिफंड के मामले में 8.1 फीसदी शिकायतें आई हैं। इसके साथ देश के चार मेट्रो शहर के हवाई अड्डों पर ऑनटाइम परफॉरमेंस के तहत जेट एयरवेज का प्रदर्शन 64.0 फीसदी, गो एयर का 73.1 फीसदी, विस्तारा का 75.6 फीसदी, एयर इंडिया घरेलू 77.2 फीसदी, स्पाइसजेट का 83.3 फीसदी एयर इंडिगो का ओटीपी 83.9 फीसदी रहा। (हि.स.)।
आगे पढ़े :मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, मिस वर्ल्ड-2017 के खिताब से नवाजा गया.