भारत-पाक सीमा पर BSF और तस्करों के बीच मुठभेड़ , एक अरब रूपये की हेरोइन बरामद
चंडीगढ़, 18 नवम्बर : पंजाब के फिरोजपुर से सटी भारत-पाक सीमा पर शनिवार को तड़के बीएसएफ तथा पाक तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएसएफ ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करके 22 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.10 अरब रुपए बताई जाती है। आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर जिले में बीएसएफ की 105 बटालियन ने शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से कुछ तस्करों को घुसपैठ का प्रयास करते हुए देखा। दूसरी तरफ भारतीय सीमा में भी कुछ लोग पहले से वहां मौजूद थे और पाकिस्तान की तरफ से आ रहे तस्करों का इंतजार कर रहे थे।
अभिनेता राहुल रॉय भाजपा में हुए शामिल
इसी दौरान बीएसएफ की चेक पोस्ट सतपाल पर 105 बटालियन के जवानों ने फायरिंग की। दूसरी तरफ पाकिस्तानी तस्करों ने भी भारतीय जवानों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की लेकिन संयोग से किसी को गोली नहीं लगी। इस बीच बीएसएफ की एक और टुकड़ी सीमा पर पहुंच गई जिसे देखकर पाक तस्कर फरार हो गए। बीएसएफ ने भारतीय सीमा में खड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ ने इस मुठभेड़ में 22 किलोग्राम हेरोइन ओर एक पिस्टल बरामद की है। फिलहाल बीएसएफ जवान हिरासत में लिये आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। (हि.स.)।