खबरेस्पोर्ट्स

भारत ने चिली को हराकर जीता महिला हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड 2 का खिताब

नई दिल्ली, 10 अप्रैल = भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला हॉकी विश्व लीग राउंड 2 के फाइनल में भारतीय अनुभवी गोलकीपर सविता के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत चिली को शूटआउट में 3-1 से हरा दिया। फाइनल में दोनों ही टीमें तय समय तक 1-1 की बराबरी पर थीं। जिसके बाद मैच का फैसला शूटआउट के जरिए किया गया।

टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रहीं सविता ने शूटआउट की शुरुआत में किम जेकब और जोसेफा विलालबैतिया के शॉट को रोकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। इसके बाद भारतीय कप्तान रानी और मोनिका ने शुरूआती शूटआउट को गोल में बदलकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। कैरोलिया गार्सिया ने तीसरे शॉट को गोल में बदलकर चिली को पहली सफलता दिलायी। इसके बाद दीपिका ने तीसरे शॉट में गोल कर भारत को 3-1 से जीत दिला दी।

जीत के हक़दार नितीश राणा और हार्दिक पंड्या : रोहित शर्मा

इससे पहले मैच के 5वें मिनट में ही मारिया माल्दोनाडो ने गोल कर चिली को 1-0 से आगे कर दिया। पहले हॉफ तक चिली अपना बढ़त बरकरार रखने में कामयाब रहा। मैच के 41वें मिनट में अनुपा बारला ने गोल कर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी और मैच के तय समय तक यही स्कोर रहा, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close