नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.) । भारतीय रेलवे ने मंगलवार को 28वें लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 3-0 से हरा दिया। इस मैच में दोनों टीमों ने काफी सुरक्षात्मक रवैया अपनाया।
मैच के 52वें मिनट में रेलवे को पेनल्टीकार्नर मिला। जिसे गगनदीप सिंह ने गोल में बदलकर रेलवे को 1-0 से आगे कर दिया। अजमेर सिंह ने 61वें मिनट में मैदानी गोल कर रेलवे को 2-0 से आगे कर दिया। 70वें मिनट में रेलवे को एक और पेनल्टीकार्नर मिला जिसे गगनदीप ने गोल में बदलकर रेलवे को 3-0 से जीत दिला दी।
वहीं, आज खेले गए एक अन्य मुकाबले में एयर इंडिया और इंडियन एयर फोर्स के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रा समाप्त हुआ। एयर इंडिया की तरफ से अर्जुन शर्मा ने छठें और इंडियन एयर फोर्स की तरफ से दमन ने 26वें मिनट में गोल किया।
प्रतियोगिता में बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पीएनबी हॉकी एकेडमी और कैग के बीच व दूसरा मैच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और दिल्ली एकादश के बीच खेला जाएगा।