खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

भाजपा के इस विधायक का रिश्वत मांगने का ऑडियो क्लिप हुआ वायरल

मुंबई, 08 सितम्बर : यवतमाल जिले के आर्णी-केलापुर के भाजपा विधायक राजू तोडसाम विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक ठेकेदार से रिश्वत मांगी है और उसका तथाकथित ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। ऑडियो क्लिप वायरल होने से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

गौरतलब है कि सड़क निर्माण ठेकेदार ने भाजपा विधायक राजू तोडसाम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक ने उनसे रिश्वत मांगी है| उसने विधायक के साथ हुई बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया है।

पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का कार्य जारी, डाउन सेवा बंद

इस ऑडियो क्लिप के जारी होने से विधायक तोडसाम विवादों में फंस गए हैं। ठेकेदार द्वारा विधायक पर सीधे आरोप लगाए जाने के बाद अब आगे क्या कार्रवाई होती है, इस पर लोगों की नजरें लगी हुई हैं। इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। विधायक तोडसाम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर संपर्क नहीं हो पाया।

Related Articles

Back to top button
Close