भरतपुर हादसा: PM मोदी ने जताया दुख , सहायता राशि की घोषणा
नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर हादसे पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को भी 50-50 हजार रपये देने की घोषणा की है।
राजस्थान : मातम में बदल गई शादी की खुशिया ! दीवार गिरने से 24 की मौत , 28 लोग घायल
पीएमओ ने सोशल मीडिया ट्विटर पर जारी संदेश में प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से भरतपूर में एक शादी समारोह के दौरान दीवार ढहने से लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा, ‘भरतपुर की घटना से मुझे दुख पहुंचा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
सोनिया गांधी की तबियत में सुधार, दो दिन में होगीं डिस्चार्ज
उल्लेखनीय है कि भरतपुर के मालीपुरा में बुधवार रात एक शादी समारोह में तूफानी बारिश के दौरान दीवार गिर गई और उसके नीचे दबने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।