भदोही में लगभग 2500 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा
भदोही, 07 फरवरी (हि.स.)। यूपी की माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार को कड़ी निगरानी में शुरू हुईं लेकिन पहले ही दिन दो छात्रों को नक़ल करते हुए पकड़ा गया। लगभग 2500 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। अभी यह संख्या और बढ़ सकती है। जिलाधिकारी विशाख जी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा का जायजा ले रहे हैं।
पहले दिन नकल सामग्री मिलने पर इंटरमीडिएट के दो छात्र रिस्टीकेट हुए। बोर्ड परीक्षा की पहली पाली में 2465 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल में 1054 और इंटरमीडिएट में 1411 छात्र-छात्रा अनुपस्थित मिले। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम हैं। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर घेरे में कोई दूसरा व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है। भदोही जिले में 59,500 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत थे। पूरे जिले को 3 जोन और 14 सेक्टर में विभाजित किया गया है। संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। जिले में कुल 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल के 32000 जबकि इंटर मीडिएट के 27500 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।