भगवा अगौछा बांध कर ताजमहल में घुसने का प्रयास, तीन घंटे तक दिया धरना
आगरा, 22 अप्रैल (हि.स.) आगरा में पर्यटन स्थल ताजमहल पर बजरंगदल के कार्यकताओं ने सुबह होते ही जमकर हंगामा कर प्रदर्शन किया। साथ ही सैकडों की संख्या में भगवा अगौछा बांध कर ताजमहल में घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने एएसआई अधिकारी को कार्यवाही के लिये ज्ञापन सौंपा।
बजरंगदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता सुबह ही ताजमहल पर पहुंचे। ये लोग दो दिन पूर्व लड़कियों से भगवा चुनरी उतरवाने को लेकर आक्रोशित है और चुनरी उतरवाने वाले सुरक्षा कर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। कार्यकताओं का आक्रोश देख ताजमहल के बाहर पहले से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
जनता पर विश्वास बनाएं पुलिस अधिकारी: सुलखान सिंह
कार्यकताओं ने ताजमहल में घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। कार्यकताओं को शांत करने का प्रयास किया गया लेकिन कार्यकर्त्ता नहीं माने और धरने पर बैठ गये। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा। एसआई अधिकारी भवन विक्रम सिंह ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।