बोईसर में डिलेवरी के दौरान एक और महिला की मौत .
केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर जिले में डिलेवरी के दौरान महिलाओ की मौत का सिल सिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है .रविवार को बोईसर के डॉ.कल्पना बारा पात्रे के चिन्मया हॉस्पिटल में डॉ. की लापरवाही के चलते अनीता शर्मा (30 वर्ष) नामक एक और महिला की डिलवरी के दौरान मौत हो गयी .वही एक हफ्ता पहले भी पालघर के राजश्री अस्पताल में डिलेवरी के दौरान वनिता राजू पंधरे नामक एक महिला की पहले मौत हो गयी थी
मिली जानकारी के अनुसार बोईसर के धनानीनगर (कृष्णा नगर) की रहने वाली अनीता शर्मा को डिलीवरी के लिए दि.20 मई को को शाम करीब 6 बजे डिलेवरी के लिए भर्ती किया था। 21 मई की रात में करीब 8:30 बजे इस महिला ने एक लडके को जन्म दिया और थोड़ी देर बाद इस महिला की मृत्यु हो गयी।
महिला की मौत की भनक लगते ही महिला के परिवार वालो ने डॉ.कल्पना पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. मृतक महिला के पति सच्चिदानंद शर्मा का कहना है की डिलेवरी के दौरान हमारी पत्नी को पेट में बहुत दर्द हो रहा था और इस दर्द को वह सह नहीं पा रही थी जिसके कारण रो रो कर उसका बुरा हाल होगया था .जिसे देखते हुए हमने . डॉ कल्पना से सिफारस करते हुए सिजरिंग करके डिलेवरी करवाने के लिए कहा उन्हों ने हमारी एक भी न सुनी उल्टा उनकी नर्से हमारी पत्नी का मजाक उड़ाते हुए उसे एक नाटक करार दे रही थी .अगर समय रहते उसका सिजरिंग करके डिलेवरी करवाया जाता तो उसकी जान बच जाती थी .घटना और हंगामे की जानकारी मिलते ही तुरन बोईसर पुलिस ने अस्पताल में पहुच कर माहौल को कंट्रोल किया . उसके बाद महिला के घर वालो को शिकायत को देखते उसके शव को पीएम के लिए भेज दिया .बोईसर पुलिस इस घटना का मामला दर्ज करके आब इस मामले की जाँच पुलिस उप निरीक्षक पोटे कर रहे है . अनीता शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली है