बोईसर तारापुर MIDC में कंपनी में ब्लास्ट ,6 लोगो की मौत कई लोग घायल
पालघर , 11 जनवरी : पालघर जिला के बोईसर तारापुर MIDC में प्लाट नम्बर M -2 में स्तिथ ANK फार्मा नामक कंपनी में रियेक्टर में अचानक ब्लास्ट होने के कारण अन्सारी इलियास ,निशु सिंह ,माधुरी सिंह ,गोलू यादव, राजमती यादव,मोहन इंगले नामक 6 लोगो की मौत हो गई .और कंपनी मालक नटवरलाल पटेल , मुलायम यादव, राजेशकुमार जैस्वाल, सचिनकुमार यादव ,रोहित सिंह ,प्राची सिंह ,ऋतिका सिंह समेत कई लोग घायल हो गए .जिनकी हालत चिंताजनक जनक बतायी जा रही है ।
सभी घायलों का इलाज बोईसर तुंगा अस्पताल में शुरू है ,कुछ लोगो की हालत को देखते हुए उन्हें दुसरे अस्पतालों में रवाना कर दिया गया है .जबकि अभी भी कई लोग मलबे के नीचे दबे है, जिन्हें NDRF और दमकल कर्मीयो द्वारा निकालने का कार्य शुरू है ,
बताया जा रहा है MIDC में स्तिथ तारा नाइट्राइड नामक कंपनी को ANK फार्मा के मालिक ने लिया था और उस पर नई कंपनी का निर्माण करके निर्माणधिन कंपनी में रियेक्टर टेस्टिंग का काम कर रहे थे उसी था दौरान रियेक्टर में ब्लास्ट हो गया।जिसके कारण 6 लोगो की मौत हो गई और कई लोग घयाल् होगए . बताया जा रहा है की मरने वालो की संख्या अभी बढ़ सकती है .
यह ब्लास्ट इतना पावर फूल था कि आवाज से करीब 20 किलोमीटर ज्यादा दूरी तक घरों के खिड़की के कांच , दरवाजे हिल गए ।