बोईसर : एक युवक ST बस लेकर हुआ फरार , पेड़ के कारण टली बड़ी दुर्घटना ……..
पालघर ,केशव भूमि नेटवर्क (10 अप्रैल) : पालघर जिला के बोईसर बस डिपो में आज उस समय हडकंप मच गया जब बोईसर डिपो में खड़ी एक बस को साबिर अली मंसूरी नामक एक युवक बस को लेकर भागने की कोशिश की , लेकिन बस डिपो के गेट के पास एक पेड़ में टकरा गई.
गलिमत इस बात की रही अगर यह बस पेड़ से नहीं टकराती और युवक बस लेकर भागने में सफल जो जाता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. जिसमे बड़ी संख्या में लोगो की जान जा सकती थी.क्योंकी यह युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है .
बस में बैठे यात्रियों ने मचाया शोर
जानकारी के अनुसार पालघर जिले के बोईसर स्थित गजबज नामक एसटी डिपो है| मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास डिपो बोईसर-पालघर(एमएच 20 बीएल-0406) स्थानिक मार्ग पर बस खड़ी थी| यात्री बस में बैठे हुए थे| इसी बीच एसटी बस चालक राजपूत के बिन बंद नहीं करते हुए बस का चाभी भी इंजन में लगा छोड़कर डिपो नियंत्रण कक्ष गया हुआ था| तभी साबीर अली मंसूरी नामक व्यक्ति सीधे तौर पर बस केबिन में चढ़ा गया| बस की चाभी भी लगी हुई थी| साबीर बस चालू किया और एक जोरदार झटका लगा| बस में बैठे यात्रियों और बाहर के नागरिकों द्वारा बस रोकने के लिए शोर करने लगे| साबीर मंसूरी बस शुरू किया, लेकिन सौभाग्य से कुछ ही मीटर दूर स्थित एक से एसटी बस टकराकर रुक गयी| नागरिकों द्वारा साबीर को पकड़कर पुलिस के सौंप दिया गया|
आरोपी का इलाज चल रहा हैं ….
बोईसर एमआयडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश बिराजदार ने बताया कि साबीर मंसूरी एक मानसिक रोगी है| उसकी बोईसर में पुराने फर्नीचर की दुकान है| उक्त मामले में साबीर पर आपराधिक मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया गया है| उन्होंने कहा कि आरोपी का मीरा रोड स्थित भक्ति वेदांत अस्पताल से उसका उपचार किया जा रहा है| पुलिस छानबीन में साबीर बस को गांव ले जाने की बात कही थी| एसटी बस 10 बजे छूटने वाली थी| बस चालक बोईसर डिपो में बस लाकर खड़ी किया और डिपो के नियंत्रण कक्ष में गया| वह तुरंत वापस आया और उसी प्रकार बस के इंजन में चाभी लगा दिया| इस घटना को साबीर अली देखा और तुरंत वह बस के केबिन बैठ कर बस चालू कर दिया| उक्त बस का परिचालन महिला ड्राइवर करने वाली थी| घटना के समय वह शौचालय गयी थी|
पालघर : बस और कंटेनर आपस में टकराने से दो लोगो की मौत
राज्य परिवहन मंडल की ओर से मामले की छानबीन का आदेश दिया गया है और एसटी चालक राजपूत को निलबिंत करने का सूचना दिया गया है|
वर्ष 2012 में संतोष माने नामक व्यक्ति द्वारा खड़ी एसटी बस लेकर फरार हो गया| और उक्त मामले में 9 लोगों की मौत हो गयी थी| इस घटना ने उसकी यादें जाता कर दी|
इस घटना के बाद क्षेत्र में इस खबर ने जोर पकड़ लिया कि कोई आतंवादी बस लेकर भाग रहा था.
हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद बोईसर पुलिस युवक को अपने कब्जे में लेकर पूछ ताछ करने के बाद मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया