खबरेमहाराष्ट्रराज्य
बोइसर : घर में जबरदस्ती घुसकर की नाबालिग से छेड़छाड़ , मामला दर्ज
मुंबई, 06 फरवरी, :पालघर जिले के बोईसर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पूर्व इलाके में एक पड़ोसी द्वारा एक 17 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोईसर पूर्व निवासी 17 वर्षीय निधि (बदला हुआ नाम ) रविवार की दोपहर घर पर सिलाई का काम कर रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक किशोर (बदला हुआ नाम )उसके घर यह कहकर घुस गया की मुझे अपनी बीवी के लिए ब्लाउज सिलवाना हैं तुमसे। इसी बिच उसने लड़की के साथ छेड़छाड़ की। अश्लील हरकत के बाद युवक ने पीड़िता को धमकी दी की अगर उसने इस बारे में किसी कुछ बताया तो जान से मार दूंगा ।
युवा पीढ़ी को गलत राह दिखा रहे हैं राजनीतिक दल- नाना पाटकर
पीड़िता ने बोईसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस धारा 354,452,506, पॉक्सो 8 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (हि. स.)।