नई दिल्ली,14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। प्रणीत ने शुक्रवार को विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी तानोंगसाक साएनसोमबूनसुक को उलटफेर का शिकार बनाकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गैर वरीय प्रणीत ने पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड के तानोंगसाक की चुनौती को एक घंटे 11 मिनट में निपटा दिया। उन्होंने संघर्षपूर्ण मुकाबले में थाईलैंड के खिलाड़ी को 15-21, 21-14, 21-19 से शिकस्त दी।
IOS स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट कंपनी ने रैना से तोड़ा करार
पहले गेम में पिछडऩे के बाद 30वीं वरीय भारतीय खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए थाई खिलाड़ी को उलटफेर का शिकार बनाया। इस मुकाबले से पहले प्रणीत को तानोंगसाक के खिलाफ कॅरियर में दोनों बार शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब उन्होंने यह रिकॉर्ड 2-1 पहुंचा दिया है।