बैंकिंग ट्रांजेक्शन चार्ज के विरोध में जमकर प्रर्दशन
वाराणसी, 10 अप्रैल = बैंकिंग ट्रांजेक्शन चार्ज के विरोध में सोमवार को व्यापारियों ने जमकर प्रर्दशन किया। मछोदरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बाहर सुबह ए बनारस और आल इंडिया उद्वोग व्यापार मंडल के संयुक्त बैनर तले जुटे व्यापारियों ने ट्रांजेक्शन चार्ज को सरकार से वापस लेने की मांग की।
कहा कि बैंकिंग ट्रांजेक्शन चार्ज खाता धारक के जेब पर डाका है। कहा कि केन्द्र सरकार की बैंकिग नितियों और बैंको के मनमानी से खाता धारक और व्यापारी परेशान है। आज बैंक ग्राहको से जमा धनराशि पर ही मुनाफा कमा रहे है। ग्राहको को बचत खाते पर चार फीसदी और सावधि पर 7.50 फीसदी ब्याज देते है।
शराब के ठेको ने उड़ाई कानून व्यवस्था की नींद !
चालू खाता पर कुछ भी नही देते। जब इन्ही पैसो को लोन के रूप में देते है तो मनमाना ब्याज दर लगाते है। बैंको के मनमानी का आलम यह है कि पहले लाकर का किराया 1300 रुपये प्रतिवर्ष था। अब इसे बढ़ाकर 1725 रुपये कर दिया। बैंको में चालू में दस हजार,बचत खाते में मेट्रो शहर में पांच हजार और छोटे शहर में त गांवो में एक हजार बैलेन्स न रहने पर चार्ज लगाना सरासर बेईमानी है। सरकार ने इन नियमो को नही बदला तो व्यापारी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।