खबरेबिहारराज्य

बेगूसराय : 229 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

बेगूसराय जिले में शराबबंदी के बाद से अब तक शराब बरामदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में गुरूवार को लोहियानगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के पनहांस में चिमनी भट्ठी के समीप से 229 विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया. साथ ही मौके पर से तीन धंधेबाजो को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

इस बावत लोहियानगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पनहांस में चिमनी भट्ठी के समीप पर चोरी-छिपे अवैध शराब का कारोबार किया जाता है. जिसके बाद टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी कर शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजो की पहचान स्थानीय लड्डू लाल के पुत्र राजीव कुमार मंगल, बबलू तांती के पुत्र रवि कुमार, सुरेश तांती के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इस अवसर पर अन्य पुलिस पदाधकारी व जवान उपस्थित रहें.

Related Articles

Back to top button
Close