बीफ़ बेचने की अनुमति माँगने के विज्ञापन का वसई विश्व हिंदू परिषद ने किया तीव्र विरोध
केशव भूमि नेटवर्वक ,वसई – बीफ़ बेचने की अनुमति माँगने के विज्ञापन का वसई विश्व हिंदू परिषद ने तीव्र विरोध करते हुए सहायक आयुक्त श्रीमती नीता कोरे से मिलकर इसे निरस्त करने का मांग किया है .
इसे लेकर आज बुधवार दिनांक २ दिसम्बर को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सहायक आयुक्त श्रीमती नीता कोरे जी से बैठक की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठक में राबिया खान के द्वारा एक वृत्तपत्र में प्रकाशित विज्ञापन जिसमें महानगरपालिका द्वारा बीफ़ बेचने का लाइसेंस दिए जाने की अनुमति का उल्लेख था का तीव्र विरोध दर्शाया और लिखित में इसके विरोध में ज्ञापन दिया।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ३०० से भी अधिक स्थानिक हिंदू परिवारों द्वारा संगठन को दिए गए व्यक्तिगत पत्र भी श्रीमती कोरे को दिए व माँग की कि हिंदू समाज की भावना को देखते हुए व महानगरपालिका के मीट लाइसेन्स सम्बंधित क़ानून के तहत अर्ज़ी तुरंत निरस्त की जाय व क्षेत्र में क़ानून अव्यवस्था उत्पन्न करने के लिए राबिया खान पर क़ानूनी कार्यवायी की जाय। वही लोगो के गुस्से को देखते हुए श्रीमती नीता कोरे ने उचित कार्यवायी का आश्वासन दिया।