बिज़नेस
बीटकॉइन को आरबीआई की मान्यता नहीं
नई दिल्ली, 03 फरवरी= सरकार ने शुक्रवार को संसद में साफ किया कि बीटकॉइन को भारतीय रिजर्व बैंक ने मान्यता नहीं दी है।
शुक्रवार को संसद में वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि कैशलेस डिजिटल इकॉनामी को बढ़ावा देना कालेधन और भ्रष्टाचार के
खिलाफ सरकार की मुहिम का अहम हिस्सा है। इसी के चलते सरकार ने जेम (जन-धन, आधार, मोबाइल) संकल्पना को महत्व दिया। लेकिन साथ ही आरबीआई समय-समय पर डिजिटल वित्तीय व्यवहार करने वालों के लिए दिशा-निर्देश जारी करती रही है। इसी क्रम में सरकार ये बताना चाहती है कि बीटकॉइन को आरबीआई ने मान्यता नहीं दी है।
बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी होती है, जिसमें लेन-देन करने पर दोनों पक्षों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है| साथ ही क्रेडिट कार्ड या दूसरे माध्यम से भुगतान करने पर शुल्क देना होता है।