खबरेमहाराष्ट्र

बीजेपी के बिधायक पास्कल धनारे पर धमकी देकर शराब मांगने का आरोप .

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर जिला के दहानू में बीजेपी के विधायक पास्कल धनारे पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारी से धमकी देकर  चुनाव में बाटने के लिए 50 बाक्स बियर और 50 बाक्स  विस्की मांगने का मामला सामने आया है . जिसकी जानकारी राज्य उत्पादन शुल्क के अधिकारी ने एक पत्र लिख कर पालघर राज्य उत्पादन शुल्क अधीक्षक को दी है ,

25844169-27ad-48a9-b7c3-c492ee3615d3
बीजेपी के बिधायक के खिलाफ दहाणु राज्य उत्पादन शुल्क के अधिकारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी पालघर राज्य उत्पादन शुल्क अधीक्षक को लिखा हुआ पत्र .

एक तरफ मोदी सरकार 1000 और 500 का नोट बंद करके देश से भ्रष्टाचार मिटाने का दावा कर रही लेकिन वही उनके विधायक है वह मोदी को मानने को तैयार नहीं है वह भ्रष्टाचार को और बढ़ावा दे रहे है , दरसल अभी पिछले महीने में 27 नवम्बर को तलासरी तहसील ,विक्रमगढ़ तहसील ,और मोखाडा तहसील में नगर पंचायत का चुनाव हुआ था , और बीजेपी के विधायक किसी भी तरह से यह चुनावजितना चाहते थे , जिसके लिए उन्हों ने दहानू राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारी से मतदातो को बाटने के लिए धमकी देकर 50 बाक्स बियर और 50 बाक्स  विस्की की मांग की और ऊपर से धमकी दिया की आप का साहब हर महीने एक व्यक्ति से 50 हजार का हफ्ता ले रहा है अगर 25 तारीख तक उन्हों ने यह नहीं दिया तो उनके खिलाफ मै एक्सन लुगा .

बीजेपी ने बिधायक के साथ साथ इन्हें और एक जिम्मेदारी दे रखी है वह है पार्टी को मजबूत करना जिसके लिए इन्हें बिधायक के साथ साथ पालघर जिला का अध्यक्ष भी बनाया है ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close