इंडियन वेल्स (ईएमएस)। सर्बिया के नोवाक जोकोविच बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उलटपफेर का शिकार हो गये। जोकोविच को क्वालिफायर खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। जोकोविच को पुरूष एकल के दूसरे दौर में जापानी क्वालिफायर तारो डेनियल ने 7-6, 4-6,6-1 से हरा दिया। वहीं स्विटजरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर और भारत के यूकी भांबरी अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच यहां पांच बार चैंपियन रहे हैं।
109वीं रैंकिंग के तारो के खिलाफ से मिली हार से जोकोविच के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं भारत के भांबरी ने नौवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के लुकास पोइली को लगातार सेटों में 6-4 6-4 से हराकर शानदार जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में फेडरर ने अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस को 6-3 7-6 से हराया। फेडरर का मैच बारिश से प्रभावित रहा था जो दूसरे दिन पूरा हुआ। एक अन्य मुकाबले में फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने अमेरिका के जॉन इस्नर को 6-7 7-6 7-5 से शिकस्त दी।