Home Sliderखबरेबिहारराज्य

बिहार : वायुसेना ने संभाली राहत वितरण की कमान, पहुंचाए गए राहत के पैकेट.

मोतिहारी, 20 अगस्त:  बिहार प्रदेश के पूर्वी चंपारण में पिछले पांच दिनों से राहत की आस लगाए लोगों के लिए रविवार को राहत भरी खबर आई, जब वायु सेना के दो हेलिकॉप्टरों ने राहत वितरण की कमान संभाल ली। गोरखपुर से आए वायुसेना क हेलिकॉप्टरों ने राहत पैकेज लेकर उड़ान भरी और सुगौली एवं बंजरिया के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत पैकेज का वितरण किया।

वितरण कार्य का नेतृत्व खुद विशेष जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने किया। उन्होंने खुद हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत वितरण कराए। उड़ान की कमान कमांडर प्रणय कुमार, निखिल मेहरोत्रा, सौरव मिश्रा, आरपी सिंह, संजीत कुमार आदि ने संभाल रखी थी। मोतिहारी पुलिस लाइन से वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने दोपहर में उड़ान भरी, इसके बाद फ्यूल कम होने के कारण वे लौट आए। रविवार से ही राहत सामग्री की एयर ड्रापिंग शुरू करायी गई।  (हि.स.)।

आगे पढ़े : मोतिहारी में शूटर दीपक पासवान को पुलिस ने AK-47 के साथ किया गिरफ्तार..

Related Articles

Back to top button
Close