Home Sliderखबरेबिहारराज्य
बिहार में अब मछलियों का होगा बीमा , सूखा , बाढ़ और चोरी पर मिलेगा मुआवजा
पटना (ईएमएस)। बिहार में मछलियों के बीमा शुरू कर दिया गया है सूखा और बाढ़ से तालाब में मछली की क्षति होने पर किसानों को बीमा कंपनी से मुआवजा मिलेगा तालाब में मछली यदि बीमारी से मरी है अथवा प्राकृतिक आपदा इत्यादि में मछलियां नष्ट हुई हैं तो इस नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जाएगी
2019 में मोदी को परेशान कर सकती हैं भाजपा शासित राज्यों की सत्ता विरोधी लहर
बिहार सरकार द्वारा 2018 19 से मछलियों की बीमा की योजना शुरू की है मछली पालकों को मछली बिक्री स्थल तक ले जाने के लिए सरकार 40 फ़ीसदी अनुदान भी देगी बिहार सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह योजना बिहार के मोतिहारी और खगड़िया जिले से शुरू की है