खबरेबिहारराज्य

बिहार : पूरे प्रदेश में घूमकर सृजन घोटाले का सच बताऊंगा: तेजस्वी

पटना, सनाउल हक़ चंचल-25अगस्त :  राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज शुक्रवार को कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है। अब पूरे प्रदेश में घूमकर लोगों को सृजन घोटाले का सच बताया जाएगा। 

बिहार विधानसभा परिसर के बाहर संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन के बाहर और भीतर भी सरकार विपक्ष को बोलने नहीं दे रही है। हमलोगों ने विशेष चर्चा के लिए कार्यस्थगन दिया था पर उसे मंजूर नहीं किया गया। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री यह नहीं चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो।

तेजस्‍वी ने कहा कि राज्‍य में पिछले कई वर्षों से सृजन घोटाला हो रहा था। हजारों करोड़ के इस घोटाले के पीछे भाजपा नेताओं का हाथ है। मैं पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर सृजन घोटाले की सच्‍चाई बताउंगा।

आगे पढ़े : शर्मनाक: अस्‍पताल कर्मचारियों एंबुलेंस के लिए मांगे पैसे, नहीं मिलने पर व्‍हीलचेयर पर सौंपा शव, ….

Related Articles

Back to top button
Close