बेगूसराय / अनिकेत सिन्हा
गुरुवार को जनाधिकार पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार से की जा रही मांग को लेकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के समर्थन में जनाधिकार पार्टी के संरथ पप्पू यादव के आव्हान पर बलिया प्रखंड में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया जिसका नेतृत्व युवा शक्ति के जिला सचिव विजय कुमार शर्मा ने किया। यह जुलूस लखमिनिया स्टेशन से एनएच 31 होते हुए अकबर रोड होते हुए लखमिनिया बाजार होकर स्टेशन रोड तक राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए निकाला गया।
मौके पर उपस्थित जाप युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के जनता से यह वादा किया था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा लेकिन जब आज केंद्र और राज्य दोनों जगह उनका ही सरकार है तो फिर बिहार के साथ दिया सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। इस जुलूस में उपस्थित जाप युवा परिषद के नगर अध्यक्ष सुमित कुमार यादव, जाप छात्र परिषद बलिया नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार जन अधिकार पार्टी के नगर उपाध्यक्ष फूलचंद पासवान जन अधिकार पार्टी के नगर कोषाध्यक्ष विजय चौधरी एवं डंडारी प्रखंड के उत्तम सिंह, बिट्टू कुमार, अनिल कुमार, रवीश कुमार ,मोहम्मद मासूम, राजा कुमार ,रंजन कुमार ,अनुराग कुमार ,इत्यादि सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।