खबरेराजस्थान

‘बिजली सबके लिए’ शिविरों का आयोजन एक जनवरी को

जयपुर, 30 दिसम्बर=  दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत नए विद्युतीकृत क्षेत्रों व उसके आस-पास पूर्व में विद्युतीकृत गांवों में घरेलू बिजली कनेक्शन देने के लिए एक जनवरी को बिजली सबके लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों का आयोजन प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक किया जाएगा।

जयपुर विद्युत वितरण निगम निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक जनवरी को प्रदेश के 25 जिला क्षेत्रों में स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय/अटल सेवा केन्द्रों पर171 शिविर आयोजित होगें। इन शिविरों में बी.पी.एल. परिवारों को निःशुल्क एवं अन्य आवासों को घरेलू बिजली कनेक्शन जारी किए जाएगें। इसके साथ ही शिविरों में खराब मीटरों को बदलने की व्यवस्था भी गई है।

जयपुर डिस्कॉम में 77 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह अजमेर डिस्कॉम में 29 शिविर एवं जोधपुर डिस्कॉम में 65 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जयपुर विद्युत वितरण निगम में झालावाड़ जिले में 11 शिविर, कोटा में 10, बूंदी में 6, दौसा में 4, सवाई माधोपुर में 5, भरतपुर में 10, बांरा में 8, टोंक में 7, व अलवर जिले में 16 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह अजमेर विद्युत वितरण निगम में अजमेर जिले में 4, भीलवाड़ा जिले में 4, चित्तोड़गढ़ में 6, डूंगरपुर में 2, झंझुनू में 2, नागौर में 2, प्रतापगढ़ में 5, राजसमन्द में 2, व सीकर जिले में 2 शिविर लगाए जाएगें तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम में जोधपुर जिले में 18, सिरोही में 8, श्रीगंगानगर में 12, जैसलमेर में 4, चुरु में 12, पाली में 8 व जालोर जिले में 3 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close