बिजनौर -चांदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सडक हादसे में पांच लोगो की मौत.
मुहम्मद शाहिद.
चांदीपुर := बिजनौर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है( दैनिक सड़कें मानव रक्त से लाल हो रही हैं. इन सडको पर दुर्घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है .वही शनिवार सुबह बिजनौर –चांदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही कार बिजनौर शहर करीब दो किलोमीटर की दूरी पर झंडापुर मजार के पास पेड़ से टकराने से पांच लोगो की मौत हो गयी ,
बताया जा रहा है की गांव गंज में फल फ्रूट का ठेला लगाने वाले मुंशी अफसर क्रूजर गाड़ी से फल खरीदने के लिए अपने सहयोगियों मोहम्मद महमूद, पुत्र मुन्ने उम्र करीब 35 , मोहम्मद साक़िब पुत्र मोहम्मद इकबाल उम्र करीब 20 साल, रहने वाले गंज गाँव, मोहम्मद शकील उम्र करीव 35 साल रहने वाले मुस्तफ़ा बाद दिल्ली,के साथ फल खरीदने के लिए बिजनौर बाजार जा रहे थे. बिजनौर गाड़ी जाती देख कर गांवडी गाँव के रहने वाले बजुर्ग लवकीनदर पुत्र महेंद्र भी कार में सवार हो गए और मुंशी का भतीजा दानिश पुत्र हनीफ उम्र करीब 26 साल वह कार चला रहा था . बताया जाता है कि गंज से ही कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी. कार जब झंडा पुर मज़ार के पास पहुंची तो कार के सामने एक कुत्ता आगया कार चालक मोहम्मद दानिश ने इस कुत्ते को बचाने का प्रयास किया लेकिन कार चालक का नियंत्रण कार से खो गाया. और कार बेकाबू होकर सामने पेड़ से जा टकराई जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।.यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए .और कार चालक मोहम्मद दानिश गाड़ी से निकल कर करीब 20 फुट दूर जाकर गिरा.जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ समय बाद उसने भी दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद वंहा लोगों की भीड़ जमा हो गई शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।और पुलिस नेवंहा जमें भीड़ की मद्दत से किसी तरह सभी शवो को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , वही दुर्घटना की जानकरी मिलते ही एडीएम रमेश चन्द्र, और एसडीएम अजय तिवारी पीएम हाउस पर पंहुच कर मरने वालो के परिवार से मिलकर उनको को दिलासा दिया।