Home Sliderखबरेबिहारराज्य

बाग़ी शरद यादव ने बनाई नई पार्टी, इस नेता को बनाया अध्यक्ष

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

पटना: बिहार में जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता शरद यादव के गुट ने अपनी नई पार्टी की नींव रख दी है। इसी के साथ शरद यादव ने अपनी नई पार्टी के 9 राज्यों में पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिए है।

शरद यादव ने रमई राम को अपनी नई पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष चुना है। इसके आलावा शरद यादव ने छोटू भाई वसावा को अपनी नई पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है।

ये है नई कार्यकारिणी

जेडीयू की नई कार्यकारिणी में राजवंशी महतो को उपाध्यक्ष, एस एन गौतम को उपाध्यक्ष, सुशीला एम को उपाध्यक्ष, अरूण श्रीवास्तव महासचिव, जावेद रजा को महासचिव, के रमैय्या को महासचिव, अर्जुन राय को महासचिव, जॉर्ज वर्गीज महासचिव, गोविंद यादव महासचिव, अमिताभ दत्ता और वीरेंद्र विधूड़ी को महासचिव, रतन लाल को महासचिव बनाया गया है।

राजीव नगर गैंग रेप के आरोपी कर रहे थे शराब का धंधा, मामले में हुई दूसरी गिरफ्तारी

अभी कुछ दिन पहले शरद यादव ने अपने गुट को असली पार्टी बताते हुए कहा था कि बिहार में चुनाव पूर्व बना महागठबंधन बरकरार है।

शरद यादव ने अपनी अगुवाई वाले जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश भर से जुटे पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला था

Related Articles

Back to top button
Close