खबरेलाइफस्टाइल

बालों को रंग कराने से पहले रखें ये सावधानियां

अगर आप बालों को स्टाइलिश लुक के लिए रंग करने की सोच रही हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा।

अगर आप ये मानती हैं कि एकबार बाल कलर करने के बाद रंग बरकरार रहेगा तो ये आपकी गलती है। कलर करने के कुछ दिनों तक तो आपके बाल बहुत शाइन करेंगे लेकिन हर बार धोने के साथ रंग हल्का होता जाएगा। ऐसे में पहले से ही इस स्थिति के लिए तैयार रहें।
रंग कराने के बाद जब भी बाल धोयें तो ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे रंग जल्दी फीका नहीं पड़ता।

रंग कराने के बाद जब भी बाल धोएं हल्के रंग की तौलिया और हल्के रंग के टॉप नहीं पहनें क्योंकि इससे तौलिए और टॉप पर रंग के धब्बे पड़ सकते हैं।

रंग कराने के बाद बहुत जल्दी-जल्दी बाल न धो‍एं। इससे बालों का रंग बहुत जल्दी फीका पड़ जाएगा।
बाल रंग कराने के बाद हो सकता है कि आपको डैंड्रफ की परेशानी हो जाए या फिर आपके बाल बाल दो-मुंहे हो जाएं।

बाल रंग करने से पहले दस्ताने पहनना बिल्कुल न भूलें। वरना आपके हाथों में रंग लग जाएगा और इसे हटाने में आपको बेकार परेशानी झेलनी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button
Close