खबरे

बालासाहेब ठाकरे कन्यादान योजना के अंर्तगत 550 आदिवासी जोड़ो का विवाह संपन्न .

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर जिले के बोईसर में आधार प्रतिष्ठान तथा बालासाहेब ठाकरे कन्यादान कार्यक्रम  के तहत 550 आदिवासी जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ .इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उद्दोग मंत्री सुभाष देसाई, बांधकाम मंत्री ठाणे जिला के पालक मंत्री  एकानाथ शिंदे  ,व अन्य मान्यवरो ने सभी दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया .

पालघर जिला यह एक आदिवासी बाहुल्य जिला माना जाता है .इस जिला में रहने वाले ज्यादातर आदिवासी गरीव है . जो किसी तरह अपने घर का खर्च चलाते है . शादी विबाह की बात तो उनके लिए मिल का पत्थर है . जिसे देखते हुए शिवसेना के स्थानिक नेता जगदीश धोड़ी ने आधार प्रतिष्ठान तथा बालासाहेब ठाकरे कन्यादान कार्यक्रम  के तहत बोईसर सर्कस ग्राउंड में इस समाज के लिए एक सामूहिक

शादी का आयोजन किया था .इस कार्यक्रम में करीब 550 दूल्हा और दुल्हन ने हिस्सा लेकर एक दुसरे का हाथ थामा और एक दुसरे के साथ जीने मरने की कसमे भी  खायी . इस कर्यक्रम में उपस्तिथ शिवसेना के नेता एकानाथ शिंदे  , सुभाष देसाई ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की आयोजको ने एक अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसे देख कर हम लोगो को ख़ुशी हो रही है . इसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन सभी समाज के लोगो को करना चाहिए जिससे समाज में फैले दहेज़ प्रथा और मंहगाई से निजात पाया जा सके .इस कार्यक्रम में जिस प्रकार इतनी बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया है यह इस क्षेत्र के लिए एक मिशाल है . यह संस्था 2008 से इसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते आरही है आयोजको का कहना है की अगले साल हम लोग इससे बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने की कोशिश करगे इस बार 1100 जोड़ो की शादी कराने का हमारा लक्ष्य है .साथ ही उन्हें गृह उपयोगी बस्तुये भी भेट की गयी .

kbn10 news boisar 2

इस अवसर पर शिवसेना के पालघर जिला सम्पर्क प्रमुख अनंत तरे, पालघर जिला प्रमुख़ शिरीष चौहाण. उत्तम पिम्पले, पूर्व जिल्हा प्रमुख प्रभाकर राउल ,पूर्व ठाणे जिला प्रमुख उदय बन्धु पाटील,  महेंद्र सिंह ,पालघर तालुका प्रमुख सुधीर तमोरे ,पालघर जिला परिषद उपाध्यक्ष सचिन पाटील एवं  पंचयत समिति सभापति रविन्द्र पागधरे उप सभापति मनोज संखे बोईसर के शहर प्रमुख  निलम शंखे बोईसर सरपंच  मनोज मोर पंचायत समिति सदस्य मुकेश पाटिल  ,व बड़ी संख्या में अन्य मान्यवर और बड़ी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी , शिव सैनिक उपस्तिथ थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close