बार्सिलोना में दूसरा आतंकी हमला विफल, सुरक्षाबलों ने 5 संदिग्धों को मार गिराया
बार्सिलोना, 18 अगस्त : स्पेन में एक और आतंकी हमला हुआ लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम कर दिया और एक संदिग्ध आतंकी को मार गिराया। चार आतंकी पहले ही मारे गए थे। इस तरह अब तक सुरक्षाबलों ने कुल 5 संदिग्धों को मार गिराया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्पेन के बार्सिलोना में एक और आतंकी हमला हुआ है जिसमें बार्सिलोना से 100 किलोमीटर दूर कैम्ब्रिल्स में कार ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ कर भागने की कोशिश की। इस हमले में 7 नागरिक और पुलिस का एक जवान घायल हुआ है।
इससे पहले गुरुवार रात को मशहूर पर्यटन स्थल रमब्लास में एक वैन के जरिये भीड़ पर हमला किया गया। इस हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हमले के सम्बन्ध में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बार्सिलोना पुलिस इसे आंतकी हमला मानकर कार्रवाई कर रही है। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।